रजनीगंधा मुस्कुराये
सारी बगिया महक उठ्ठी रजनीगन्धा मुस्कुराये ।।
आपके स्मित की आभा अधरों पर आ रुक सी गयी ।
आपके अधरों से निसृत गीत हमने गुनगुनाये ।।
आपकी आवाज़ सुनकर कोकिला शरमा गयी ।
हम सभी निस्तब्ध बैठे भाग्य अपने को सराहे ।।
आपसे मिलने को लपटें उठीं पर मैंने बुझा दीं।
सोचा कहीं ऐसा न हो, शेष सब भी झुलस जाये।।
है नेहग्रन्थि एक पहेली, कभी उलझी कभी सुलझी लगे 'श्री"।
हो तनिक भी भूल तो, फिर सदा को उलझ जाये ।।
श्रीप्रकाश शुक्ल
No comments:
Post a Comment