Sunday 5 January 2020

स्वर मिला स्वर में तुम्हारे

चाह थी इक स्वर मिला स्वर मेंं तुम्हारे गीत गाऊं ।
छेड नव तानें मधुरतम, इक नयी सरगम सजाऊं ।।
 
संकल्प था जो भी तुम्हारी चाहतेंं मुझसे रहींं ।
पूर्ण कर जैसींं अपेक्षित, चिर प्यार का वरदान पाऊं ।।

चाहत नहीं थी कभी भी, एक सपनों का महल हो ।
एक छोटा नीड़ चाहा, रूठो जहाँ तुम मैं मनाऊं ।।

संतुष्ट हूं शिकवा न कोई, पर जिन्दगी सार्थक बने जब ।
उदास चहरे पर किसी के खुशी की एक लहर लाऊं।।

घर घर में फैली असहिष्णुता, आज चिन्ता का विषय "श्री"
कौन सी संजीवनी ला  सोचता इसको मिटाऊं ।।

श्रीप्रकाश शुक्ल

 

No comments:

Post a Comment