Sunday, 5 January 2020

बूँद भर जल बन गया

आज नहीं कुछेक दशक से जल संकट छाया भारत में ।
एक बूंद भर जल बन गया जीवन दाता भारत में ।।

पृथ्वी पर जल का स्रोत कहाँ सोचा न समग्रता से हमने ।
नदी सरोवर सागर समझे, जो जल के धाता भारत में ।।

जल प्रदायिनी तो वर्षा है, भरती पृथ्वी का आँचल जो ।
धरती की कोख पड़ी सूखी, हुआ
अधिक दोहन भारत में ।।

नभ को स्नेह बड़ा धरती से यद्यपि दूरी, पर चाहत पूरी ।
प्यासी धरती की हर एक तपन को आकाश बुझाता भारत में ।।

तपती धरती बोली नभ से, प्रिय आओ, देह समा जाओ ।
नभ बोला मात्र देह ही क्यों देही भी तृप्त करो भारत में ।

मैं तो रहा प्रतिपल तत्पर करने को समर्पण पूर्ण रूप ।
पर भौतिकता के लालच में सम्पर्क बिगाड़े भारत में ।।

कुए नदी पाटे मानव ने बृक्षों को काट सपाट किया ।
अब कौन संदेशा प्रिये तुम्हारा,पंहुचाये हम तक भारत में ।।

अमृत सम जल का संरक्षण,संचय, हैं दोनों ही मूल्यवान ।
मितव्ययता से भोग करें, समभागी  बन बांटें भारत में ।।

 वातावरण संतुलन एवं वर्षा जल का संग्रह "श्री"
जल आपूर्ति दिशा में होंगे, अति उपयोगी भारत में ।।

श्रीप्रकाश शुक्ल

No comments:

Post a Comment