Friday, 17 May 2019

धूप की अनगिन शिखायेंं

आकाश धरती चांद सूरज और खुबसूरत फिज़ायें
प्राण भरतीं जिन्दगी मेंं धूप की अनगिन शिखायें

अरुणिम किरण जब सूर्य की नित प्रात मुंह को चूमती है
आभास होता स्वर्ग सुख, जैसे परींं अमृत पिलायें

रात्रि शशिधर चांदनी संग जब गगन मेंं डोलते हैं
कण कण धरा का मुस्कराता, नदी तरुवर खिलखिलायेंं

मूलतः वो तत्व जिससे, सारा जगत निर्मित हुआ है 
उपहार मेंं हम पागये, आओ घुल मिल दिन बितायेंं

अनुपम प्रकृति की देन का संभव नहीं ऋण चुका पाये़ंं
संकल्प लेंं, रक्खेंं सुरक्षित, "श्री "रूप दिन दूना बढ़ायें

श्रीप्रकाश शुक्ल

No comments:

Post a Comment