Wednesday, 27 January 2021

 चाहे दिनकर का उर्वशी काव्य हो या बाल्मीकि की रामायण ।

बचन निभाये गये पूर्णतः यदि मिला न कोई विशिष्ट कारण ।।

यहाँ आपने स्वेच्छा से नियमों की
रूह उधेड़ी है ।
और बताये गये अनियम का किया न कोई पू्र्ण निवारण।।

इस कारण प्रोटेस्ट रूप में हमने ये योजना बनाई है ।
रचना तो हम सृजन करेंगे, पर नहीं 
करेंगे नामकरण ।।

जीवन मेंं व्यस्तता सभी को, पर कुछ जन हित आवश्यक है ।
इसका दायित्व उन्हीं पर जाता जो बन सकते हैं उदाहरण ।।
 
आवश्यक था मारुतिनन्दन को भी शौर्य शक्ति बतलाई जाये ।
इसीलिए "श्री"" करते रहिये, ई कविता का नित पारायण ।। 

 श्रीप्रकाश शुक्ल

No comments:

Post a Comment