Tuesday, 21 December 2021

 क्या करोगे अब बनाकर

क्या करोगे अब बनाकर चित्र मेरी जिन्दगी का
हर प्रष्ठ ही कालिख भरा, गिरवी रहा जो किसी का
खुबसूरती खुद नारि की सबसे बड़ी दुश्मन रही
केन्द्र चाहत का बनी ऐसा न जिस पर बस किसी का
आज मैं भी "Me Too" कह कर, यदि सडक पर उतर आऊँ
तो क्या बापिस पा सकूंगी, हर पल जो खोया चैन जी का
कितनी असह थी वेदना, जब किसी ने ज्यादती की
और मैं बस चीखती, सहती रही,परिणाम अपनी बेबसी का
मैं अगर बनकर "किरण " "उस अकबर का सीना तोडती "श्री"
तो आज फिर इस जगत मेंं, नारी न खाती भय किसी का
संदर्भ: किरण सती ने अकबर की छाती पर चढ़कर मीना बाजार बन्द करवाया था ।
श्रीप्रकाश शुक्ल

No comments:

Post a Comment