खे पत्तों पर बूंदों का गिरना,
जीवन आशा दे सकता है
जब जीवन में नैराश्य तिमिर के बादल छा जाते हों
जब अथक परिश्रम के फल भी, अशांति मन में लातें हों
जब स्वप्नों की राहों में सुरसा जैसी बाधायें हों
तब कुशल पूछना किसी अपरिचय द्वारा, हिम्मत दे सकता है
मुरझाए फूलों पर किरणों का चुम्बन क्लान्त बदन की हर सकता है
आवश्यक नहीं मनुज की भूलें उसके दुख का कारण हों
प्रकृति कोप भी जन मानस को आकर पाठ पढ़ाता है
ऐसे में मिल जुलकर जब सब अपना हाथ बढ़ायें तो
दुरुह समस्याओं का हल भी अकस्मात मिल जाता है
सेवा भाव अकेला साधन है जो शान्ति हृदय में भर सकता है
जीवन यापन का सही मार्ग है चिन्ता मात्र स्वयं की ना हो
निकट पड़ोसी की उलझन भी अपने
दुख में सामिल हो
आवेशित हो उत्तर देने के पहले "श्री" सदा विचार करो
हो सकता है दूसरा व्यक्ति, दुष्कर हालातों से जूझ रहा हो ।
संवेदना पूर्ण मन्थन, अभ्यर्थन मन में
शान्त्वना बंधा सकता है
श्रीप्रकाश शुक्ल
No comments:
Post a Comment