शेष कुशल है
भूटान भ्रमण कर लौटे मोदी, देखा संसद में हलचल है
मुंह लटकाये मंत्री बैठे, वादी विपक्ष में खिला कमल है
उन्हें बताया गया आज शेयर बाजार औंधे मुंह लुढ़का,
पूँजीपत सारे चीख रहे हैं, सब के माँथे पर बल है
कारण है इराकी मसला जिसके परिणाम विषम होंगे
मंहगाई फिर उफान लेगी, लगता इसमें कोई छल है
बोले, ईराकी मसला छोडो, क्या घर में शेष कुशल है
जो घट रहा है उस दुनियां में आपस के कुभाव का फल है
संभव है, आयात तेल का अर्थ व्यवस्था को यति दे,
पर हमें धैर्य रखना होगा, सार्थक चिंतन का ये पल है
अपनी पूज्य धरा के अंदर भरा हुआ भंडार असीमित,
इस "श्री "को बाहर लाएंगे हांथों में कुदाल बाजू में बल है
श्रीप्रकाश शुक्ल

No comments:
Post a Comment